The number of corona infections in the country is constantly increasing. The figure has crossed two lakh 58 thousand. Cases of infection are now reaching government offices rapidly. Now news is coming that Corona positive has been found among 11 employees in the Ministry of Labor and Employment. Apart from the Labor Ministry, a case of corona virus has also come up in the Election Commission.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़ा दो लाख 58 हजार के पार पहुंच गया है. संक्रमण के मामले अब तेजी से सरकारी दफ्तरों तक पहुंच रहे हैं. अब खबर आ रही है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय में 11 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. श्रम मंत्रालय के अलावा चुनाव आयोग में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है.
#LabourMinistry #ElectionCommission #oneindiahindi